‘समझदार’ हो गए सलमान, फवाद को किया आउट
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिनों पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट किया था, जिसकी वजह से उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से धमकी भी मिली थी.
लेकिन अब सलमान ने ऐसा कुछ किया है जिसे आप जानकर दंग रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें; बेफिक्रे में रणवीर ने तोड़ी बेशर्मी की हाईट्स
सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘जुगलबंदी’ में फवाद खान नहीं नजर आएंगे. इस फिल्म को सलमान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; सोनू निगम ने गाया शॉर्ट फिल्म के लिए
फवाद की जगह अब फिल्म में आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने इस बात का खुलासा किया कि वह फवाद को फिल्म में कास्ट नहीं कर रहे हैं.
सलमान खान के साथ आदित्य
डायरेक्टर ने कहा कि अभी फिल्म अपने शुरुआती स्टेज पर है और लीड एक्टर के लिए कई एक्टर्स से सिर्फ बात हो रही है.
फवाद के साथ ऑफिशियली कुछ भी नहीं है.
पाकिस्तानी एक्टर्स के मामले में नितिन ने कहा कि आर्टिस्ट किसी धर्म से जुड़े नहीं होते हैं.
वह तो कबूतर की तरह हैं जो चारों ओर शांति का मैसेज देते हैं. आज अगर कुछ अच्छा है तो वह इन आर्टिस्ट की वजह से है.
उन्होंने कहा कि अगर इन नेताओं के साये में कोई भी हो, वो बर्बाद हो जाएगा. वह सिर्फ हमें अपना वोट बैंक समझते हैं.
फिल्म जुगलबंदी एक म्यूजिशियन की स्टोरी पर बेस्ड है, जो अपने सीनियर के साथ म्यूजिक की जुगलबंदी करते हैं.
बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान और फवाद एक ही फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर ने कहा था कि अगले साल फवाद के साथ फिल्म शुरू करने वाले हैं.