बेफिक्रे में रणवीर ने तोड़ी बेशर्मी की हाईट्स

रणवीर सिंहमुंबई : फिल्म बेफिक्रे के ट्रेलर में रणवीर सिंह और वाणी कपूर की हॉट केमिस्ट्री के बाद रणवीर ने अपने फैंस के लिए इस फिल्म को लेकर नया खुलासा किया है.

रणवीर इस फिल्म में बिना कपड़ो के नजर आएंगे.

रणवीर ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर था पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त.’ उन्होंने बताया कि अगर सेंसर बोर्ड उस सीन को पास कर देता है. तो वह फिल्म में बिना कपड़ो के नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें; सोनू निगम ने गाया शॉर्ट फिल्म के लिए

रणवीर सिंह का न्यूड सीन

रणवीर ने कहा, ‘इस फिल्म में किसिंग और इंटिमेट सीन के अलावा आप मुझे बिना कपड़ों के भी देख सकेंगे. मैं देखना चाहता हूँ कि मेरे फैन्स इस सीन को देखकर कैसा रिएक्शन देंगे. मैं बहुत एक्साइटेड हूँ.’

यह भी पढ़ें; बहू और बेटी के बाद देखिए संस्कारी माँ का हॉट अवतार

ट्रेलर में वाणी और रणवीर प्यार में पागल नहीं बल्कि बेफिक्रे हो गए हैं. ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर पेरिस के एफिल टॉवर पर रिलीज़ किया गया.

9 दिसंबर को ‘बेफिक्रे’ रिलीज होने जा रही है.

 

LIVE TV