प्रेमी जोड़े को सार्वजनिक स्थान पर गले लगना पड़ा महंगा, मस्जिद के सामने मिली भयंकर सजा

इंडोनेशिया में गुरुवार को एक लड़का और लड़की को सरेआम कोड़े मारे गए. दोनों को सार्वजनिक जगह पर गले मिलने का दोषी पाया गया था. इसके बाद कॉलेज जाने वाली एक लड़की और उसके हम उम्र बॉयफ्रेंड को 17-17 कोड़े मारे गए. सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि दोनों ने शरीया कानून तोड़ा था जिसके चलते उन्‍हें सजा दी गई. घटना इंडोनेशिया के बांडा एचेह की है जहां पर एक मस्जिद के सामने सजा दी गई.

घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें दिख रहा था कि नकाब पहने हुए एक व्‍यक्ति लड़का और लड़की को बारी-बारी से पीठ पर कोड़े मार रहा था. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग वीडियो शूट कर रहे थे.

सीएनएन की खबर के अनुसार, इस दौरान एक महिला के बॉयफ्रेंड को भी सार्वजनिक रूप से प्‍यार जाहिर करने के चलते कोड़े लगाए गए. वह लड़का भी किशोर था. वहीं एक 35 साल के व्‍यक्ति को 20 कोड़े मारे गए क्‍योंकि उसने परचूनी की एक दुकान में महिला के साथ अंतरंग संबंध बनाए. महिला दुकान की मालकिन भी थी. हालांकि उसे सजा नहीं मिली क्‍योंकि मेडिकल रिपोर्ट में उसे बीमार बताया गया था. इसके चलते उसकी सजा मुल्‍तवी हो गई.

इंडोनेशिया के बाकी राज्‍यों की तुलना में एचेह राज्‍य इस्‍लामिक कानून को काफी कड़ाई से लागू करता है. इस कानून में शादी से शारीरिक संबंधों को अवैध करार दिया गया है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान भी है.

‘राबर्ट’ की नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

इंडोनेशिया के 34 राज्‍यों में से एचेह इकलौता है जो कानूनी रूप से शरीया को मानता है. इसके चलते समलैंगिक रिश्‍तों, व्‍याभिचार और शराब पीने के मामलों में कई लोगों को कोड़े मारे गए हैं. पिछली गर्मियों में पांच महिलाओं सहित 15 लोगों को सरेआम कोड़े लगाए गए थे.

LIVE TV