प्रयागराज में भगवान शिव का अनोखा भक्त, गरीबों को पिलाता है दूध

REPORT- SYYED RAZA

सावन के महीने में हर कोई भगवान भोले को खुश करने के लिए दूध, बेलपत्र और फूल चढ़ा रहा है ,लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा भक्त जो भगवान भोलेनाथ को दूध न चढ़ाकर गरीब बच्चों को दूध पिला रहे है.

अनोखा भक्त

इनका मानना है कि सावन के हर सोमवार को इन गरीब बच्चो को दूध पिला कर सीधे ये भगवान तक पहुंचेगा और पुण्य प्राप्त होगा। साथ ही हर व्यक्ति शिव का अंग होता है।

प्रयागराज के संगम में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर एक ऐसा भी भक्त मिला जो शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाकर जरूरतमंदों गरीबों को दूध पिला रहा है।

मऊ के कोपा में झाड़ियों में मिला अधेड़ युवक का शव, जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या

इस भक्त माने तो इन जरूरतमंदों को दूध पिलाने से सीधे शिव भगवान तक दूध पहुंचता है।

LIVE TV