बिछिया पहना वैज्ञानिक रीजन के साथ बना फैशन

पैर में बिछियाभारत एक ऐसा देश हैं जहां पर सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते है. सभी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं. कहीं न कहीं उन्हें अपनी लाइफ में प्रयोग करते हैं. हमने अक्सर सुना व देखा हैं कि हिन्दू महिलाओं को शादी के बाद सोलह श्रृंगार करना जरुरी होता हैं जिसमे उन्हें सिंदूर, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया,चूड़ी और भी बहुत कुछ आते है. लेकिन क्या हमने कभी भी इन श्रृंगार करने के पीछे का मतलब जाना है? आखिर क्यों हिन्दू धर्म में विवाह होने पर वधु को पैर की उंगलियों में बिछिया पहनाई जाती है. आज हम आपको बताएंगे महिलाओं के पैर में बिछिया पहने का वैज्ञानिक कारण.

पैर में बिछिया पहने का वैज्ञानिक कारण

वैसे तो केवल हिन्दू धर्म में विवाहित महिलाओं को बिछिया पहना जरुरी है। लेकिन आज के समय में सभी धर्मों की महिलाएं बिछिया पहनती हैं क्योंकि बिछिया पहने के पीछे वैज्ञानिक तर्क है पैर की उंगलियों का सीधा संबंध महिला के गर्भाशय से होता है. अत: एक्यूप्रेशर के कारण बिछिया गर्भाशय को लाभ पहुंचाती है. गर्भाशय का कार्य गर्भ धारण करना है. विवाह पश्चात अवश्य ही गृहस्थ जीवन में वधु को समयकाल बीतने पर गर्भधारण होता है. जब गर्भ पूर्ण हो जाता है तो 9 महीने पश्चात प्रसव होता है. प्रसव प्रक्रिया में गर्भाशय की मांशपेशियों में खिंचाव दबाब होता है. तो बिछिया के कारण पैर की उंगलियों में दवाब पड़ते रहने से उन उंगलियों से जुडी नसे गर्भाशय की मांसपेशियों के खिंचाव में लचीलापन पैदा करती है, जिससे, नार्मल प्रसव प्रक्रिया आसानी से पूर्ण होती है

दोनों पैरों में की बिछिया पहनने से महिलाओं को आने वाली मासिक चक्र नियमित हो जाती है. इससे महिलाओं को गर्भ धारण में आसानी होती है. चांदी की वस्तु अच्छी संवाहक मानी जाती है. धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय ऊर्जा को यह अपने अंदर खींच पूरे शरीर तक पहुंचाती है, जिससे महिलाएं तरोताज़ा महसूस करती हैं.

 फैशन के दौर में रंगबिरंगे टो-रिंग

सोलह श्रृंगार में शामिल बिछिया  अगर आज कल किसी कुंवारी लड़की के पैरों में दिखे तो चौंकने की जरूरत नहीं है क्योंकि फैशन के लिए लड़कियाँ कुछ भी करने को तैयार हैं.

टो-रिंग जो की बिछिया को मोडिफाई कर के फैशन में इस्तेमाल और पसंद किया जा रहा है. टो-रिंग का प्रयोग अन मैरिड गर्ल्स में बहुत पसंद किया जाता है. रंगबिरंगे नग वाली टो-रिंग की ज्यादा मांग है.

LIVE TV