
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे ने इन गाड़ियों को चुना
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने कहा कि रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 12538/12537 मंडुवाडीह – मुजफ्फरपुर – मंडुवाडीह एक्सप्रेस तथा 15117/15118 मंडुवाडीह – जबलपुर – मंडुवाडीह एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच एवं 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
यादव ने कहा कि इसके तहत 12538 मंडुवाडीह- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 15 जुलाई से मंडुवाडीह से, 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 15 जुलाई से मुजफ्फरपुर से, 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस में 16 जुलाई से मंडुवाडीह से, 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 17 जुलाई से जबलपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस में 15 जुलाई से गोरखपुर से तथा 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में 16 जुलाई से हटिया से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा।