
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी – अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन तथा राजकुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई के मार्गदर्शन में अपराध तथा अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26 नवंबर को मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना पर उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी।
जब प्राथमिक विद्यालय मनी मनोहर के पास से सुबह लगभग 7:40 पर दो अभियुक्तों को 13 लाख 77 हजार 850 रुपए दो अदद तमंचा, पांच अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुए अभियुक्त में मोहम्मद शकील उर्फ दुद्धी पुत्र मोहम्मद खलील एवं कल्लू उर्फ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शकील उर्फ दुद्धी निवासी ग्राम मनी मनोहर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के निवासी है यह दोनों पिता-पुत्र हैं।
इन दोनों के पास से बरामद लगभग 14 लाख रुपए कहां से आए इसका जवाब यह दोनों नहीं दे पाए जबकि इनके पास मात्र डेढ़ बीघा जमीन है इसके अतिरिक्त एक अन्य कहीं से भी कोई आय का स्रोत नहीं है जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि या तो यह संपत्ति अपराधिक कृत्य की कोई संपत्ति जमा है या फिर इन लोगों ने जुए जैसी चीजों से इकट्ठा की है।
यूपी में थमने का नाम नहीं ले रहा वकीलों का आक्रोश, पुलिस प्रशासन का फूंका पुतला
जिसकी आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है जिसकी जांच की जा रही है। इसी के साथ इन दोनों के अपराधिक इतिहास के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।