पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बडी कामयाबी हाथ लगी है जिसके तहत मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी कोतवाल भावना केन्थोला के नेतृत्व में मसूरी कैंपटी रोड से शनिवार करे देर रात चोरी हुई बाइक को हाथी पाव रोड से दो चोरों के साथ बरामद कर ली ।
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि दोनों चोर मसूरी के ही रहने वाले हैं मयंक पुत्र पविश निवासी हैंपटन कोर्ट मसूरी व सुरजीत पूत्र पप्पू निवासी जीरो प्वाइंट शिव कालोनी मसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देहरादून कोर्ट पर पेश किया जायेगा।
कोतवाल ने बताया कि दर्शन सिंह नेगी निवासी मसूरी द्वारा शनिवार को देर शाम को तहरीर देकर बताया था कि उनकी बाइक मसूरी केंपटी रोड के पास खड़ी थी कि ज बवह सुबह आये तो उनकी बाईक गायब थी ।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, भाजपा ने आरोपों के किया किनारा
जिस पर पुलिस ने एसएसआई मोहन सिंह एसआई विनेश कुमार कान्स्टेबल राकेश राणा ओर कान्स्टेबल विजेंद्र रावत की सयुक्त टीम बनाकर बाइक चोर और बाईक की तलाष में लगाया गया।
मंगलवार को देर शाम पुलिस को कामयाबी मिली और दो चोरों को बाइक साथ सहित हाथों से गिरफ्तार कर लिया गया कोतवाल ने बताया कि दोनों युवक से पूछताछ पर पता लगा कि उनको घूमने का शौक था और उनके द्वारा रात को सड़क किनारे खड़ी बाइक का ताला तोड़कर बाइक को देहरादून की ओर ले जाया गया परंतु रास्ते में तेल खत्म होने के कारण वाइफ को वहीं छोड़ दिया गया।