नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रोज नए आंकड़े जारी किए जाते हैं। यह आंकड़े पूरे देश और उत्तर प्रदेश के भी हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामला सामने हैं। जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संख्या बड़कर 5734 पहुंच गई है। हालांकि 473 लोगों की ठीक भी किया जा चुका है।
Increase of 540 new COVID19 cases and 17 deaths in last 24 hours; India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 5734 (including 5095 active cases, 473 cured/discharged and 166 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/ooymN0Bb7U
— ANI (@ANI) April 9, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।
#Punjab Two people (a 15-year-old and a 24-year old) test positive for COVID-19 in Ludhiana. Total confirmed cases in the District are now 8: Ludhiana Deputy Commissioner Pardeep Aggarwal
— ANI (@ANI) April 9, 2020