मथुरा में पिता की तलवार से हत्या: 6 साल से बेटियों से दुष्कर्म, नाबालिग बेटे ने ताऊ के बेटे के साथ मिलकर किया कत्ल

राजस्थान के भरतपुर के डीग कस्बे के एक गांव में 55 वर्षीय किसान अपनी दो नाबालिग बेटियों (15 और 13 साल) के साथ करीब 6 साल से दुष्कर्म कर रहा था। मां की मौत (संभवतः पति द्वारा हत्या) के बाद घर में तनाव था। तीन माह पहले बहनों ने 16 वर्षीय नाबालिग भाई को पिता की घिनौनी हरकतें बताईं। भाई ने 11 अक्टूबर को दोनों बहनों को मथुरा के कोसीकलां (इस्लामपुर) में ताऊ के घर ले आया।

रविवार दोपहर पिता वहां पहुंचा और बेटियों को जबरन ले जाने लगा। विरोध पर मारपीट हुई। नाबालिग बेटे ने ताऊ के बेटे के साथ मिलकर तलवार और तमंचे की बट से हमला कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूरी कहानी: 6 साल का अत्याचार

  • पिता का अत्याचार: शराबी पिता बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था। मां की मौत के बाद घर में तनाव।
  • भाई को पता चला: 3 माह पहले बहनों ने भाई को बताया। भाई ने पिता से झगड़ा किया।
  • 2 माह पहले हमला: भाई ने पिता पर जानलेवा हमला किया, लेकिन बच गया। पिता ने डीग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
  • कोसीकलां भागे: दिवाली से पहले भाई बहनों को ताऊ के घर ले आया। बहनों ने बुआ को 6 साल के शोषण की बात बताई। बुआ ने पिता को पुलिस कार्रवाई की धमकी दी, तो जान से मारने की धमकी दी।

रविवार की घटना

दोपहर 1:30 बजे पिता कोसीकलां पहुंचा। बेटियों को जबरन ले जाने लगा। भाई और ताऊ के बेटे ने विरोध किया। मारपीट में बेटे ने तलवार से वार किए, तमंचे की बट से पीटा। पिता की मौके पर मौत। हत्या में इस्तेमाल तलवार-तमंचा बरामद।

पुलिस कार्रवाई

कोसीकलां पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। दोनों बाल अपचारी गिरफ्तार। एसपी ग्रामीण सुरेशचंद्र रावत ने कहा, “लड़कियों से पूछताछ में 6 साल का शोषण साफ। दोनों अपचारी पिता की हरकतों से परेशान थे। कार्रवाई जारी।” बेटियां डीग के सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं।

LIVE TV