Movie Review: माउंटबैटन के शासन को अलग नजर से दिखाती ‘पार्टीशन 1947’

पार्टिशन 1947फिल्म–  पार्टिशन 1947

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   1 घंटा 46 मिनट

स्टार कास्टहुमा कुरैशी, मनीष दयाल, ओम पुरी

डायरेक्टर– गुरिंदर चढ्डा

प्रोड्यूसर– पॉल मायदा, दीपक नायर

म्‍यूजिक–  एआर रहमान

कहानी– फिल्‍म की कहानी इतिहास में ले जाती है। कहानी साल 1945-47 के दौर को दर्शाती है। इसमें आखिरी वायसरॉय माउंटबेटन लुई के शाशन के दौर पर रोशनी डाली गई है। यह भारत और पाकिस्‍तान के बंटवारे के बीच फंसे प्रेमी जोड़े की कहानी है। आलिया(हुमा कुरैशी) और जीत सिंह(मनीष दयाल) का प्‍यार किस तरह भारत और पाकिस्‍तान के बटवारे में बली चढ़ता है। उन्‍हें लाखों दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। ट्विस्‍ट एंड टर्न से गुजरते हुए दोनों की प्रेम कहानी अपने अंजान तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें: चिरंजीवी के साथ ‘उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी’ में नजर आएंगे बिग बी

एक्‍टिंग–  फिल्म के सभी स्‍टार्स नें अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है। सभी की एक्‍टिंग काफी अच्‍छी है। हुमा अबतक के  काफी अलग किरदार में नजर आई हैं। उन्‍होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्‍याय किया है। मनीष की भी एक्‍टिंग अच्‍छी है। उन्‍होंने अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरती से निभाया है। हुमा और मनीष के अलावा ओम पुरी की मौजूदगी उनकी यादों को ताजा करती है।

यह भी पढ़ें:Movie Review- स्‍वादिष्‍ट, मीठी और मजेदार है ‘बरेली की बर्फी’

डायरेक्शन–  फिल्म का डायरेक्‍शन बेहतरीन है। लोकेशन के फिल्‍म में जान डाल दी है। असली लोकेशन के इस्‍तेमाल से फिल्‍म की कहानी को काफी मजबूती मिली है। स्क्रीनप्ले और एडिटिंग भी बहुत अच्‍छा है। तथ्‍यों के आधार पर कहानी थोड़ी कमजोर नजर आई है। फिल्‍म में 40s के असली सीन्स रियल शूटिंग से बेहतर दिखे हैं। कहानी रफ्तार थोड़ी सुस्‍त लगी है।

म्यूजिक– ‘दमादम मस्त कलंदर’ के अलावा बाकी गाने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। हालांकि एआर रहमान द्वारा दिए गए संगीत में बैकग्राउंड स्कोर काफी बढ़िया है।

देखें या नहीं–  इतिहास से जुड़ी बातें जानने में दिलचस्‍ती है तो फिल्‍म देख सकते हैं।

LIVE TV