ताजमहल में शाहजहां के उर्स के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के मामले में पुलिस ने 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। ताजमहल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

मामले में अंकित कुमार नामदेव, संरक्षण सहायक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उपमंडल, ताजमहल ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी अज्ञात है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए हैं। युवक के पास खड़े कई लोगों को पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मिली।
तेज़ रफ़्तार का कहर! भीषण हादसे में 2 लोगो की मौत
गाइड बाबी सहित दो लोगों को थाने लाया गया है। बाबी आरोपी युवक की पीठ पर हाथ रखता हुआ नजर आ रहा है। मगर, पूछताछ में वो भी आरोपी को पहचान नहीं सका। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम लगी है। 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसमें गाइड और फोटोग्राफर भी शामिल हैं। उधर, क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।