धनुष जल्द शुरू करेंगे मारी के सीक्वल की शूटिंग
मुंबई। फिल्म ‘रांझणा’ फेम और साउथ एक्टर धनुष इन दिनों काफी व्यस्त हैं। धनुष की फिल्म ‘वीइाईपी 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ काजोल नजर आएंगी। हाल ही में धनुष से जुड़ी एक खबर सामने आई है। धनुष जल्द ही एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
बता दें, आब तक धनुष की फिल्म वीआईपी 2 का टीजर और ट्रेलर लॉन्च हो चुका हैं। धनुष की फिल्म के टीजर और ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अब धनुष के फैंस उनकी नई फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। वह 2015 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘मारी’ के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं।
यह भी पढें: FHM इंडिया मैगजीन के लिए कृति ने कराया स्टीमी फोटोशूट
सूत्रों के अनुसार, धनुष ‘मारी 2’ की शूटिंग सितंबर से शुरू कर सकते हैं। बीते दिन धनुष ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही निर्देशक बालाजी मोहन ने बीते दिन ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है कि ‘मारी 2’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
धनुष के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, “वर्तमान में धनुष सर कई परियोजनाओं के साथ व्यस्त हैं। वह एक हॉलीवुड परियोजना पर काम पूरी करने वाले हैं। इसके बाद वह गौतम मेनन की ‘एनाई नोक्की पायुम थोटा’ की शूटिंग शुरू करेंगे। वह सितंबर से ‘मारी 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे।”
यह भी पढें: सिजलिंग अवतार में नजर आईं अनुष्का, देखकर थम जाएंगी सांसे
‘मारी 2’ का निर्माण धनुष करेंगे और फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है। फिल्म की स्टार-कास्ट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। अभी स्टार कास्ट पर विचार हो रहा है। ‘मारी’ में धनुष धोती-कुर्ता पहले मूंछों वाले स्थानीय दबंग के किरदार में हैं।
And the #fakir reaches his last stop ! #paris #ontopofeiffeltower pic.twitter.com/Bi9rxiRcej
— Dhanush (@dhanushkraja) July 18, 2017
trailer of a franchise that’s very close 2 my ❤️ ?#VIP2.Tamil Trailer – https://t.co/arb2d8iZSj
Telugu Trailer – https://t.co/ClIo2FRCvp pic.twitter.com/rblM6KgckJ— Dhanush (@dhanushkraja) June 25, 2017