FHM इंडिया मैगजीन के लिए कृति ने कराया स्टीमी फोटोशूट
मुंबई। अफेयर और फिल्मों की चर्चा के बाद कृति सैनन सुर्खियों में हैं। बारिश की रिमझिम फुहार में कृति अपनी अदाओं से भिगो रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है। कृति का स्टीमी फोटोशूट आपकी धड़कने बढ़ा देगा।
कृति का स्टीमी फोटोशूट FHM इंडिया मैगजीन के लिए है। कृति के फोटोशूट की तस्वीरें बारिश के पानी में आग लगा रही हैं। न तस्वीरों को देखकर लोगों के पसीने दूट जाएंगे। फोटोशूट में कृति दो तरह की ड्रेस में दिखी हैं। पहली तस्वीर में वह काले रंग की ड्रस और सफेद रंग के श्रग में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: हसीना पार्कर का ट्रेलर लॉन्च, दिखा श्रद्धा का डेडली अंदाज
फोटोशूट की बाकी तस्वीरों में वह सफेद रंग की ड्रेस ओर गीले बाल में बेखद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं। कृति के इस फोटोशूट को FHM इंडिया मैगजीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। FHM इंडिया मैगजीन के ऑफिशियल अकाउंट की वॉल पर कृत की हॉट फोटो लगी हैं, जिसके साथ लिखा है, ‘गेट वेट एंड वाइल्ड विद कृति सैनन’।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के भाई की फिल्म ‘कैदी बंद’ का ट्रेलर लॉन्च
कृति ने यह फोटोशूट मैगजीन के जुलाई संस्करण के लिए कराया है। फोटोशूट की तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं।
आज ही कृति ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का पहला पोस्टर लॉन्च किया है।
Stay sexy while you soak in the monsoons..! ??❤️ @fhmindia July 2017 Cover!! pic.twitter.com/MS6czKuwOi
— BITTI (@kritisanon) July 15, 2017
I love rains. I have the fondest memories of getting wet in the first rain.#KritiSanon #bollywood #fashion #beauty #style #Monsoon pic.twitter.com/zSzl8crLfP
— FHM India (@fhmindia) July 17, 2017
If I plan to go out with my partner on a #rainy day, I’d rather not take the umbrella.
I will just go out, take off my chappals and walk. pic.twitter.com/2QWBpoVKt9— FHM India (@fhmindia) July 17, 2017
The street life,the bazaars & roadside markets infuse colour & life into this throbbing city. https://t.co/VPQ6m3KeEu #KritiSanon #Monsoon pic.twitter.com/vrXfIc20QG
— FHM India (@fhmindia) July 18, 2017
Guess the celebrity on below link to win autographed merchandise by “this” celebrity in monsoon special – https://t.co/5TznndsGsh pic.twitter.com/9TRZxSxvy0
— FHM India (@fhmindia) July 14, 2017