सिजलिंग अवतार में नजर आईं अनुष्का, देखकर थम जाएंगी सांसे
मुंबई। लंबे समय से अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में जुटी हुई थी। अब उन्होंने खाली समय निकालकर फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त संस्करण के लिए फोटोशूट कराया है। अनुष्का का बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट देख लोगों की सांसे थम जाएंगी।
अनुष्का ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। अनुष्का के इस फोटोशूट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हॉट, बोल्ड और सेक्सी जैसे शब्द अनुष्का के इस फोटोशूट के आगे कुछ नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: FHM इंडिया मैगजीन के लिए कृति ने कराया स्टीमी फोटोशूट
तस्वीरों में अनुष्का कहर ढा रही हैं। अनुष्का इन तस्वीरों में कई तरह की ड्रेस में नजर आई हैं। कभी बैकलेस फ्लोरल प्रिंट ड्रेस तो कभी डीप नेक ड्रेस में अनुष्का में देखकर लोगों की सांसे थम जाएंगी।
इन दिनों अनुष्का न्यूयॉर्क में मौजूद हैं। अनुष्का के न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने पर लोगों को लगा था कि वह 18वें आईफा अवार्ड का हिस्सा होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। असल में अनुष्का न्यू यॉर्क काम से गई हैं। वह वहां अपनी अपकमिंग फिल्म यानी संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के लिए मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हसीना पार्कर का ट्रेलर लॉन्च, दिखा श्रद्धा का डेडली अंदाज
हाल ही में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि दत्त बायोपिक के लिए वह आखिरी दो दिन की शूटिंग के लिए तैयार हो रही हैं। इसके बाद वह मुंबई वापस आएंगी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के लिए।
Bold, ballsy and beautiful!
Here’s presenting the flagbearer of breaking norms aka @AnushkaSharma on our latest cover.
RT if you love it! pic.twitter.com/WmEYE1cALY
— Filmfare (@filmfare) July 17, 2017
You simple can’t scroll down without checking out these pictures from our latest shoot with @AnushkaSharma.https://t.co/o7QsFW6PD5
— Filmfare (@filmfare) July 18, 2017
Here’s everything you need to know about our latest issue ft. @AnushkaSharma.https://t.co/v9SLW5oQYU
— Filmfare (@filmfare) July 18, 2017