डंपर ने दो युवकों को कुचला दोनों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी. हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रुद्रपुर सिडकुल में ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे तभी देवलचौड़ के पास तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार देवेंद्र और अरुण फुलारा नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार से आ रहे डंपर के दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक देवेंद्र मुक्तेश्वर का रहने वाला है तो वहीं अरुण फुलारा मुखानी का रहने वाला है। दोनों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है और फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ में घटना की जांच की जा रही है।

LIVE TV