ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर आमरण अनशन, फूंका रेलमंत्री का पुतला
REPORT- VINEET TIWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले में कानपुर- चित्रकूट इण्टरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर एक बड़ी आबादी के गांव के ग्रामीणों का एक सप्ताह से जारी क्रमिक अनशन अब आमरण अनशन में तब्दील हो गया है.
गांव में जारी ट्रेन रोकने के इन आंदोलन में सैकड़ो ग्रामीण भाग ले रहे है , लोगो का कहना है जब तक रेल मंत्रालय उनकी मांगे नही मानता वो इस तरह के प्रदर्शन और अनशन करते रहेंगे.
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव इंचौली के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से कानपुर चितकूट इण्टरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को क्रमिक अनशन कर रहे थे.
रेल मंत्रालय के साथ उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था लेकिन जब कोई सही रिजल्ट नही आया तो उन्होंने रेल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
तनाव को कम करने के लिए महिला ने की हद पार, पड़ोसियों ने बताया मुंह पर लगाम लगाने का इशारा..
लेकिन इसके बाद भी रेल मंत्रालय से अभी तक ग्रामीणों कि सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी नही पहुचा है इसी के चलते पूरा का पूरा गांव आक्रोशित हो गया है और वो अपनी मांगे न माने जाने तक आमरण अनशन में बैठे रहने का ऐलान कर चुके है.