तनाव को कम करने के लिए महिला ने की हद पार, पड़ोसियों ने बताया मुंह पर लगाम लगाने का इशारा..

वैसे तो पड़ोसियों के झगड़े होना एक बहुत ही आम बात होती हैं। लेकिन कभी कभी लड़ाई ज्यादा बढ़ जाने पर लोग पुलिस तक भी पंहुच जाते हैं। लेकिन क्या आर जानते है कि एक महिला ने अपने पड़ोसियों के तनाव को कम करने के लिए इस हाद तक चली गई। आज हम आपको बताते बताते हैं एक ऐसी घटना जो शयद ही किसी ने सुनी हो या सोची हो।

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक महिला ने अपने पड़ोसियों को खुश करने के लिए घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह की स्माइली पेंट करवाई, लेकिन अब इसी के कारण उसका पड़ोसियों से विवाद हो गया है। कैथरीन कीड नामक महिला का कहना है कि उसने अपने घर को रंग-बिरंगा बनवाया है, ताकि तनाव के माहौल में भी उसके पड़ोसी खुश रहें।

https://www.instagram.com/p/ByI9x2WAsV7/?utm_source=ig_embed

उसका कहना है कि उसके पड़ोसी हमेशा थके हुए और दुखी दिखाई देते हैं और दूसरों के मामले में तांकझांक भी करते रहते हैं। इसलिए उसने दीवारों पर इमोजी बनवाई है, ताकि पड़ोसी उसे देखकर खुश रहें। हालांकि पड़ोसी इससे खुश नहीं हैं। कैथरीन के पड़ोस में रहने वाली महिला सुसेन विलैंड का कहना है कि कुछ समय पहले उसका कैथरीन के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ था और उसने उसे चिढ़ाने के लिए अपने घर की दीवारों पर इमोजी बनवाई है।

सुल्तानपुर में बुलंद बदमाशो के हौसले, बिजली कर्मचारी की अपहरण के बाद हत्या

सुसेन का कहना है कि एक इमोजी मुंह पर लगाम लगाने का इशारा कर रही है तो दूसरी इमोजी मजाक उड़ाने का। इसके मायने नकरात्मक हैं। सुसेन का कहना है कि उसने जब से कैथरीन के घर की दीवारों पर बनी इमोजी को देखा है, तब से उसने अपने घर के परदे नहीं हटाए हैं, क्योंकि वो उन्हें अच्छा नहीं लगता है।

LIVE TV