भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की ट्रक से भिड़ंत
आगरा।आगरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह भीषण सड़का हादसा सामने आया. इस हादसे में भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की कोहरे के कारण गलत दिशा से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए जबकि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं दुर्घटना का कारण प्रथम दृ्ष्टया कोहरा और ट्रक का गलत दिशा से आना बताया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बस दिल्ली से पोखरा (नेपाल) जा रही थी.
पौष्टिक अंडा रेसिपी से घटाए अपना Belly Fat
मृतक ड्राइवर की पहचान हो गई है. घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. डाॅक्टरों ने दोनों यात्रियों को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है.