जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे भाजपा के कार्यकर्ता: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अमेठी में जीतने के लिए जनता को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रहे हैं। यह चुनाव जीतने का बेहद गलत तरीका है।
उन्होंने कहा कि जब मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं। अमेठी व रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है। यहां की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress Gen Secy for UP (East) in Amethi: Issues are clear; employment, education & health.Nationalism is to solve problems of people. Here they don't listen to people, when they raise their issues they suppress them, it's neither democracy nor nationalism pic.twitter.com/6TfbpTqzi6
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2019
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रवाद देश की जनता की दिक्कतों को खत्म करने के लिए होता है लेकिन भाजपा के लोग जनता की नहीं सुनते है। जब भी जनता कोई मुद्दा उठाती है तो भाजपा सरकार लोगों का दमन करते हैं।
पपीते के छिलके खाने से दो दिनों में 12 गायों की हुई मौत, सामने आई चौकाने वाली बात….
प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के दौरे पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर संवाद कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को बाराबंकी व उन्नाव में रोड शो कर कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे थे।