जमीन बटवारे को लेकर दो सगे भाईयों में खुनी संघर्ष, गोली लगने दोनों की मौत
रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज
कासगंज- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया जैसी कहाबत आज जनपद कासगंज में चरित्राथ हुई है जहाँ जहां दो सगे भाइयों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे भाई की इलाज के अस्पताल ले जाते समय हो मौत हो गई है।बताया जाता है कि दो सगे भाइयो में सम्पति के बटवारे को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था।
उसी विवाद के चलते दोनों भाइयो में झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए और खून के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक दूसरे की जान ले ली है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों भाइयो के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यबाही में जुट गयी है।
यह पूरा मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के गांव नगला माधो का है जहां सगे भाइयों में सम्पति बंटवारे के चलते आपस में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें कैलाश उम्र पच्चीस वर्ष की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि बड़े भाई राजवीर 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे गंभीर हालत में एम्बुलेंस 108 से आगरा रैफर किया गया था ,,,जहां आगरा ले जाते समय बड़े भाई की भी रास्ते में ही मौत हो गई ।
जहाँ सहावर क्षेत्र में दो भाइयों के एक साथ डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि दो भाइयों में बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था उसी के चलते दोनों भाइयों के ससुराल के लोग भी पहुँच गए थे तभी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में ताबड़ तोड़ गोलिया चल गई जिसमें एक भाई की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है । वही मृतक कैलाश की पत्नी सोमवती ने बताया कि राजवीर के शाले घर आये थे और उन्होंने शराब पीकर घर में बबाल किया था उसके बाद जब हमारे पिताजी और हमारे पति खेत पर ट्रेक्टर लेकर जा रहे थे तभी राजवीर के साले ने रास्ता रोक कर विवाद किया बाद उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। हम आप को बतादे मृतक कैलाश के चार बच्चे है।
जिसमे एक बच्चा सिर्फ 15 दिन का है अन्य बच्चे भी अभी छोटे छोटे है जिनके सिर पिता का हाथ उठ गया। वही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए बताया कि जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के गाँव नगला मांधो में दो भाइयो में सम्पति को लेकर विवाद चल रहा।
जिसमे दोनों भाइयों के ससुराल पक्ष से कैलाश का ससुर प्रेम सिंह और राजवीर का साला बबलू वहां मौजूद थे तभी विवाद इतना बड़ा कि गोली कांड हो गया और उसमे कैलाश ने राजवीर को गोली मर दी और फरार हो गया उसके बाद राजवीर के साले ने उसका पीछा करते हुए कैलाश की गोली मारकर हत्या कर दी है।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, गोलीबारी में आम नागरिक घायल
बताया जाता है कि डोरी लाल के तीन बेटे थे जिसमे एक बेटे की पहले ही हत्या हो चुकी थी और बाकी बचे दोनों बेटो की अब हत्या हो गयी है। फिलहाल पुलिस ने कैलाश के ससुर प्रेम सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। दो भाइयों के शबो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यबाही में जुट गयी है।