अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, गोलीबारी में आम नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीरः भारत पाकिस्तान  की सीमा पर कई तरह के समझौतों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता दिखाई दे रहा है। पाक सेना ने कई बार सीजफायर का उलंघन किया भी किया जिसमें भारत को नुकसान हुए हैं।

और अब हीगर सेक्टर में एक निर्माण का विरोध करते हुए कई बार फायरिंग की गई। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी में एक आम नागरिक घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में एक निर्माण कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की ओर से रातभर रुक-रुककर गोलाबारी होती रही।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात लगभग पौने आठ बजे मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार दागने शुरू कर दिए जिसका सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस दौरान एक मोर्टार एक मकान पर आकर गिरा जिससे उसमें आग लग गई। इसमें मकान का मालिक सैयद अली मामूली रूप से झुलस गया।

पाकिस्तान पीएम का बड़ा फैसला ,  दुनिया भर के सिखों के लिए खुले हैं दरवाजे यहां…

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुबह चार बजकर 40 मिनट तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

LIVE TV