चीन की धमकी, दक्षिणी चीन सागर विवाद से दूर रहे भारत
बीजिंग।चीन ने भारत को दक्षिण चीन सागर विवाद से दूर रहने को कहा है| चीन की धमकी में कहा गया है कि इससे आपसी संबंधों पर असर पड़ेगा| चीन ने ये प्रतिक्रिया विदेश मंत्री वांग यी की नई दिल्ली यात्रा से पहले दी है|
चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने लिखा है कि भारत अगर आर्थिक सहयोग के लिए अच्छा माहौल बनाना चाहता है तो उसे वांग की यात्रा के दौरान दक्षिणी चीन सागर की बहस से दूर रहना होगा|
अखबार ने कहा कि भारत जिस तरह से दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कर रहा है उससे द्विपक्षीय संबंधों पर अनावश्यक रूप से विपरीत असर पड़ सकता है| इससे भारत के निर्यातकों के लिए बाधाएं खड़ी हो सकती हैं|
दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी 13 अगस्त को भारत आएंगे| इस दौरान वो अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज साथ क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे|