चिंकारा केस : आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे सलमान, मुंबई से पहुंचे वकील

चिंकारा केस जोधपुर : सुपरस्टार सलमान ख़ान के चिंकारा केस के सिलसिले में आज उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था. लेकिन आज सलमान कोर्ट में पेश नहीं होंगे. साथ ही सलमान पर अवैध हथियार रखने का केस अदालत में चल रहा है. सलमान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया गया था. आज 18 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले से जुड़े अवैध हथियार रखने के केस में जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी.

सलमान के वकील आनंद देसाई अपनी टीम के साथ एक दिन पहले ही जोधपुर पहुंचे गए थें. उन्होंने स्थानीय वकील हस्तीमल सारस्वत से मुलाकत कर इस मामले पर चर्चा की है.

सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे और तब्बू पर भी शिकार का आरोप है.

यह भी पढ़ें : Video : ढिंचैक पूजा के दीवाने हुए हनी, सिर चढ़ कर बोली ‘सेल्फी’

2 अक्टूबर 1998 को सलमान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ भवाद और घोड़ा फॉर्म हाउस क्षेत्र में चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

पुलिस की जांच में सामने आया कि उनके पास मौजूद हथियारों का लाइसेंस खत्म हो चुका था.

इस मामले में सलमान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया था. पांच दिन बाद सलमान को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद 17 फरवरी 2006 को जोधपुर की निचली अदालत से एक साल की सजा हुई थी. 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा हुई. सलमान खान को 10 से 15 अप्रैल 2006 तक 6 दिन केंद्रीय जेल में रहना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस फेम नितिभा ने की शाहरुख की बेटी के साथ पार्टी

सलमान ने इसके खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में एक अपील की थी, जिसे 24 अगस्त 2007 को खारिज कर दिया गया और उन्हें जेल जाना पड़ा.

LIVE TV