Video : ढिंचैक पूजा के दीवाने हुए हनी, सिर चढ़ कर बोली ‘सेल्फी’

ढिंचैक पूजामुंबई : क्रिंज पॉप स्टार ढिंचैक पूजा के गाने को कुछ लोग नापसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों के सिर पर पूजा का जादू चल गया है. दुनिया भर में पूजा के लाखों दीवाने हैं. अब इस लिस्ट में हनी किंग का नाम भी शामिल हो गया है.

ढिंचैक पूजा अपने गाने ‘सेल्फी’ से चर्चा में आई थीं. उसके बाद उनका नया गाना ‘दिलों का शूटर सुर्खियां बटोर रहा है.

पूजा अपने गानों से सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो गई है. भारत ही नहीं पाकिस्तान के लोगों को भी उनके गाने पसंद आ रहे हैं. और उनके गानों को बेफिक्री में गुनगुना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम नितिभा ने की शाहरुख की बेटी के साथ पार्टी

पाकिस्तान में इन दिनों ढिंचैक पूजा का गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ चर्चा में है. पाकिस्तान के सिंगर हनी किंग पूजा के फैन हैं. उन्होंने पूजा के गाने का नया वर्जन बनाया है. हनी ने इस गाने को बहुत ही सुरीली और शानदार आवाज में गाया है. और इसे यू ट्यूब पर अपलोड भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: अक्षय और भूमि ने खड़ा किया इश्क का ‘बखेड़ा’

इस गाने के वीडियो में हनी जहां गाना गा रहे हैं वहां दीवार पर पूजा की ढेर सारी तस्वीरें लगी हुई है. हनी का कहना है कि वह पूजा की इज्जत करते हैं क्योंकि उन्होंने जो भी गाना गाया है उससे लोगों का मनोरंजन हो रहा है.

हनी किंग, एचके नाम से भी लोगों के बीच मशहूर हैं.

LIVE TV