बिग बॉस फेम नितिभा ने की शाहरुख की बेटी के साथ पार्टी

नितिभा कौलमुंबई : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन बिग बॉस का सीजन 10 बहुत खास था. इस शो के कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों ही टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं. वहीं नितिभा कौल अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अब नितिभा और सुहाना की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

बीते दिनों नीतिभा को दिल्ली के एक क्लब में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है. नितिभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया है.

यह भी पढ़ें : अब थिरकते दिखेंगे नवाजुद्दीन, मुन्ना माइकल का नया गाना हुआ रिलीज

हाल ही में नितिभा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में  वह थाईलैंड के पटाया बीच पर एन्जॉय करती नजर आई थीं.

नितिभा ग्लैमर इंडस्ट्री से नाता रखती हैं. और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में मनवीर और नितिभा के अफेयर की काफी चर्चा हुई थी.

यह भी पढ़ें : अक्षय और भूमि ने खड़ा किया इश्क का ‘बखेड़ा’

इन दिनों नितिभा मॉडलिंग में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने एक मॉडलिंग असाइनमेंट साइन कर अपना पहला फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट में नितिभा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. इस फोटोशूट के बाद भी नितिभा ने कई तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर की, जिनमें नितिभा हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं.

 

Monday Night with @khushboobawa @ahujaraghav suhana khan

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Jul 3, 2017 at 11:02am PDT

“Her soul was too deep to be explored by those who always swam in the shallow end” -AJ Lawson

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Jun 27, 2017 at 5:38am PDT

Take me back? #vacationwithdrawals

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Jul 4, 2017 at 8:11am PDT

Martinis and Monokinis ??

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Jun 30, 2017 at 6:28am PDT

Off to Bangkok and Pattaya ✈️ #onthemove #travelbug #nitibhaonthemove #leggo #hustlin

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on Jun 29, 2017 at 1:29am PDT

LIVE TV