घर के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने  छोटे भाई पर डाला खोलता हुआ तेल, युवक गंभीर 

REPORTER–NAGENDRA TYAGI,,AGRA

आगरा.  आगरा जनपद के थाना पिनाहट कस्बा  क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों मे विवाद बाद झगड़ा हो गया कहासुनी के बीच  बडे भाई ने छोटे भाई पर कढ़ाई में खोलता हुआ तेल डाल दिया जिससे युवक गंभीर झुलस गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

आगरा जनपद

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टीचर कोलोनी निवासी धर्मवीर व राजाबाबू  दोनो सगे भाइयों मे घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था बंटवारे को लेकर परिवार के लोग एकत्रित थे। तभी दोनों भाइयों में बंटवारे को लेकर विवाद के बाद झगड़ा हो गया गुस्से मे आकर बडे भाई धर्मवीर ने चूल्हे पर सब्जी बनाने के लिये कड़ाई का बोलता हुआ तेल छोटे भाई राजा बाबू के ऊपर फैंक दिया।

आगरा सर्राफ दंपती की हत्या और लूटकांड का खुलासा, करीब पांच करोड़ रुपए का माल बरामद

जिससे राजा बाबू की गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत बिगड़ गयी।वही झगड़े की सूचना  पर पहुची थाना पुलिस ने गंभीर घायल राजाबाबू को सीएससी पिनाहट मे भर्ती कराया , युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। जहां युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है इलाज जारी है वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

 

LIVE TV