
गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी यहां 16 बच्चों की मौत हो गई। इस तरह सिर्फ अगस्त महीने में मरने वालों की संख्या 415 हो गई।
कॉलेज प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 16 बच्चों की मौत हुई, जिनमें से एक बच्चे की मौत इन्सेफेलाइटिस की वजह से हुई। बाकी बच्चों की मौत अन्य कारणों से हुई।
इस साल आठ महीने में कुल 1375 बच्चों की मौत हो चुकी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी महीने में 152, फ़रवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में 415 बच्चों की जान गई।
यह भी पढ़ें: राम रहीम के बाद ‘बेटी’ हनीप्रीत की बारी, होंगी गिरफ्तार, लुकआउट नोटिस जारी
कॉलेज के डॉक्टर्स की मानें तो सबसे ज्यादा मौतें इन्सेफ्लाइटिस की वजह से होती हैं। इसके अलावा डायरिया, पीलिया और न्यूमोनिया से भी कई बच्चे पीड़ित होते हैं। वहीं, कुछ बच्चे फेफड़ों की बीमारी से भी मारे जाते हैं।
यह भी पढ़ें: बढ़ सकती हैं लालू की मुश्किलें, आयकर विभाग ने मांगा खर्चे का हिसाब