
चंडीगढ़। साध्वियों के साथ बलात्कार के दोषी पाए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी मानी जाने वाली हनीप्रीत की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हनीप्रीत और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसका मतलब है कि ये लोग देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।
पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह ने लुकआउट नोटिस की पुष्टि की है। दरअसल, डेरा हिंसा मामले में पुलिन इन लोगों से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है। यहां तक कि सिरसा में भी ये लोग नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को गिरफ्तार कर सकती है।
यह भी पढे़ं: वृंदावन में आज से 3 दिन तक संघ की बैठक, अमित शाह, CM योगी समेत कई हस्तियां करेंगी शिरकत
गौरतलब है कि दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई थी। बाबा को जेल ले जाते वक्त हेलिकॉप्टर में हनीप्रीत भी साथ थीं और वह कैमरों में कैद हुई थीं। इसके बाद अचानक हनीप्रीत का नाम सुर्खियों में छा गया था।
यह भी पढे़ं: मोदी कैबिनेट विस्तार: इन मंत्रियों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी काम से खुश