
REPORT:-JAVED CHAUDHARY/GHAZIABAD
जहां एक ओर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चलाये हुए हैं। वही गाजियाबाद भी इससे अछूता नही रहा है। गाजियाबाद सीडीओ ने 10 स्कूली छत्राओं को चयनित किया है, जोकि एक दिन के लिए आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, जज आदि के साथ रहेंगी। ये छात्राएं भविष्य में जो बनना चाहती है। उन्ही के हिसाब से उन अधिकारियों के साथ अपना एक दिन बिताएंगी।
ये हैं नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी,साक्षी आज 2 घंटे के लिए बनी हैं गाजियाबाद की जिलाधिकारी आपको बता दे कि साक्षी का सपना है कि वो बड़ी होकर आईएएस बने जिसके चलते ही आज साक्षी जिलाधिकारी के साथ पूरा दिन बिताने के लिए आई थी। मगर जैसे ही वो जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंची जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने उन्हें 2 घंटे के लिए अपना प्रभार दे दिया। आप तस्वीरों में साफ तौर से देख सकते हैं कि किस कदर साक्षी लोगो की समस्याओं को सुन रही है।
एन जी टी के नियमों को ताक पर रखकर बन रहे ऑलवेदर सड़क पर डम्पिंग जोन, जानें क्या है पूरा विवाद…
वहीं दूसरी ओर सीडीओ दफ्तर में बैठी ये छात्रा सपना है ये भी आईएएस बनने का सपना संजोय है और बड़ी बारीकी से ये काम सीख रही हैं। इसके अलावा 2 छात्राये पहुंची एसएसपी दफ्तर में जहां एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन उन्हें बात रहे हैं कि किस तरह पुलिस काम करती हैं। ये तमाम छात्राये भी अपने भविष्य को लेकर साथ ही गाजियाबाद प्रशाशन की इस पहल को लेकर खासी उत्साहित हैं।
बेशक की हम 21वी सदी में रहने का दम भरते हैं मगर आज भी महिलाओ,बच्चियों युवतियों को कही न कही हीं कमजोर आंका जाता है। ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन की ये पहल वास्तव में एक मिसाल पैदा करती है।