खुशखबरी ! BSNL के ग्राहकों के लिए बढ़ गई 2.2 जीबी फ्री डाटा की वैधता
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले साल बंपर ऑफर पेश किया था। BSNL के इस बंपर ऑफर के तहत प्री-पेड ग्राहकों को रोज 2.2 जीबी फ्री डाटा मिलता है। इस प्लान की लॉन्चिंग के बाद से अभी तक कई बार कंपनी ने इसकी वैधता बढ़ाई है। अब BSNL ने इसकी वैधता को फिर से 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।
BSNL ने अपने एक बयान में कहा कि बंपर ऑफर की वैधता 1 अक्टूबर तक बढ़ाई जाती है और इसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस प्लान को शुरू किया था। हालांकि BSNL का यह ऑफर कुछ चुनिंदा प्लान्स के लिए है। जिन प्री-पेड रिचार्ज के साथ यह ऑफर मिल रहा है, उनमें 186, 289, 485, 666 और 1,699 रुपये के प्लान शामिल हैं। इनके अलावा 187, 349, 399 और 448 रुपये के पहले रिचार्ज यानी (STV) पर भी उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही BSNL ने 168 रुपये का नया प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने यह प्री-पेड रिचार्ज प्लान अपने उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है, जो अपने नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग की सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर उसकी वैलिडिटी को बढ़ाना चाहते हैं, हालांकि यूजर्स को इस पैक में इंटरनेशनल रोमिंग के अलावा किसी प्रकार के अन्य बेनीफिट्स नहीं मिलेंगे।
इस पैक का लाभ ग्राहक लिमिटेड समय तक ही उठा पाएंगे। BSNL ने बताया है कि ऑफर सिर्फ 9 सितंबर 2019 तक ही वैलिड रहेगा। STV 168 के जरिए BSNL उपभोक्ता 90 दिनों इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा ले सकते हैं। बता दें कि BSNL ने यह सर्विस फिलहाल केवल केरल सर्किल में लॉन्च की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अन्य सर्किल में भी पेश किया जाएगा।