कोरोना वायरस के बीच एक नजारा ऐसा भी, ऑनलाइन कराया गया निकाह
लखनऊ। चीन से जन्म लिए कोरोना वायरस ने विश्व के बाकी देशों में भी कोहराम मचा रखा है। इस खबरों के बीच में कुछ राहत देने वाली खबर बी सामने आई है यह खबर उत्तर प्रदेश से हैं जहां पर दो लोगों का ऑनलाइन निकाह कराया गया। इस निकाह में लड़का साहिबाबाद का है जबकि लड़की पटना की है।
पटना के समनपुरा के रहनेवाले हाजी मुहम्मद सलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहनेवाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 24 मार्च को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. मगर लॉकडाउन ने परेशानी खड़ी कर दी.
यूपी में कोरोना वायरस का एक और मामला, 33 साल का है शख्स
ऐसे में तारीख तय थी इसलिए परिवारों की सहमती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने का आइडिया आया और निकाह तय तारीख पर हुआ. लड़की के पिता ऑन लाइन निकाह से खुश हैं. उन्हें कोई शिकायत नही ..लड़की के पिता सलाऊद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना की इस लड़ाई में खुद को उनके साथ खड़ा बताया, उन्होने लॉकडाउन का स्वागत किया.