
कोविड-19 की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब कुल पॉजिटिव मामले 1,35,27,717 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,70,179 हो गया है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है। इस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल पड़ा है। जहां 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन लग सकता है। इसपर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फैसला ले सकते हैं। ठाकरे आज डिप्टी सीएम अजित ठाकरे साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 11 बजे होगी। खबरों की माने तो ठाकरे एक हफ्ते के लॉकडाउन के समर्थन में हैं। उन्होंने कोविड-19 मामलों के तेजी से बढ़ने की भयावह स्थिति को देखते हुए शनिवार को सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिये थे।
इधर उत्तर प्रदेश में कोरोना के नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है यहां कानपुर की फूल मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया गया है। कानपुर के अलावा मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया। बता दें कि यूपी में कल कोरोना के 15,353 नए मामले सामने आए थे।