कैमरामैन पर हमले को लेकर नवाज शरीफ के सुरक्षा गार्ड पर मामला दर्ज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सुरक्षा गार्डो सहित पांच लोगों के खिलाफ टीवी कैमरामैन पर एक दिन पहले हिंसक हमला करने को लेकर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की फुटेज में दिख रहा है कि रिकॉर्डिग के दौरान नवाज शरीफ के रास्ते में आने पर समा टीवी के कैमरामैन सैयद वाजिद अली को एक सुरक्षा गार्ड ने धक्का दिया और अली संसद भवन के बाहर गिरे पड़े हैं।
इस दौरान एक अन्य गार्ड कैमरामैन की तरफ दौड़ता हुआ दिख रहा है जो कैमरामैन के चेहरे पर लात मारता है।
फुटेज में दिखाई दे रहा है कि गार्ड इसके बाद प्रोटोकॉल के वाहनों में से एक से वहां से निकल जाता है।
लात मारने की वजह से कैमरामैन बेहोश हो गया और उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में ले जाया गया।
चिकित्सकों के अनुसार, अली के मुंह व उसके सिर पर चोटें आई हैं। अली के होंठ पर तीन टांके लगे हैं।
आईपीएल नीलामी : ब्रेथवेट 5 करोड़ में कोलकाता पहुंचे, युवराज का नहीं मिला कोई खरीददार
डॉन के मुताबिक, नवाज शरीफ ने मीडिया से बातचीत में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कानून के मुताबिक हर कदम लिया जाएगा। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैमरामैन ने पहले अपने कैमरे से गार्ड के माथे पर मारा था।