काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत…
रिपोर्टर-निरंजन सिंह
स्थान-काशीपुर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे काशीपुर। वहीं भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुचे मुख्यमंत्री रावत जहां भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजित uttishtha 2019- enterpreneurship flagship कार्यक्रम में पहुचे सीएम।
देखा जाये तो प्रदेश के मुख्यमंत्री है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। नैनीताल सांसद अजय भट्ट, विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कार्यक्रम में मौजूद।
अहोई के व्रत की तैयारियां पूरे देश में जोरो से…
बतादें की कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद। जहां स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी ओर एलआईयू की टीम भी मौजूद रहे। वहीं काशीपुर के कुंडेश्वरी के स्कोटफार्म में स्थित है आईआईएम संस्थान।