देखें: शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘कान्‍हा’

कान्‍हामुंबई। फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ का नया गाना कान्‍हा लॉन्‍च हुआ है। कान्‍हा फिल्‍म शुभ मंगल सावधान का दूसरा गाना है।

दूसरा गाना एक रोमांटिक ट्रैक है। फिल्‍म के दूसरे गाने में आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडनेकर के बीच प्‍यार भरी नोंक-झोंक दिखाई गई है।

फिल्म के दूसरे गाने कान्हा अच्छा है। इससे पहले फिल्‍म का एक और गाना रॉकेट सैयां लॉन्‍च हो चुका है।

यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, सायरा ने किया ट्वीट

गानों के अलावा फिल्‍म का पोस्‍टर, टीजर और ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है। शुभ मंगल सावधान का टीजर और ट्रेलर दर्शकों के बीच खासा पसंद किया गया है।

फिल्‍म का ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर में मजेदार डायलॉड सुनने को मिले हैं। ट्रेलर लॉन्‍च के कुछ दिनों बाद फिल्‍म के डायलॉग प्रोमो भी लॉन्‍च हुए थे।

पहले गाने के बोल फिल्‍म के ट्रेलर में सुनने को मिले थे। फिल्म  का ट्रेलर हंसने के कई मौके देता है।

यह भी पढें:  माइली सायरस का नया एल्बम ‘यंगर नाउ’ जल्द होगा लॉन्च

फिल्‍म शुभ मंगल सावधान सिर्फ एक टिपिकल लव स्‍टोरी नहीं है। इसमें एक अलग मुद्दे को उठाया गया है। भूमि और आयुष्‍मान की जोड़ी इस फिल्‍म से दूसरी बार पर्दे पर नजर आने वाली है।

इससे पहले आयुष्‍मान और भूमि अपनी पर्दे पर साथ नजर आ चु‍के हैं। आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस फिल्‍म शुभ मंगल सावधान का डायरेक्‍शन आर एस प्रसन्‍ना ने किया है।

भूमि ने अपने करियर की पहली फिल्‍म आयुष्‍मान के अपोजिट की थी। अब उनके करियर की तीसरी फिल्‍म शुभ मंगल सावधान भी आयुष्‍मान के साथ है। फिल्म शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

 

 

 

LIVE TV