माइली सायरस का नया एल्बम ‘यंगर नाउ’ जल्द होगा लॉन्च
लॉस एंजेलिस| अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री माइली सायरस ने घोषणा की है कि उनका नया एल्बम ‘यंगर नाउ’ 29 सितंबर को रिलीज होगा। यह उनका छठा एल्बम होगा।
यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, सायरा ने किया ट्वीट
माना जा रहा है कि यह भी कमोबेश माइली के 2013 के सफल एल्बम ‘बैंगर्ज’ जैसा ही होगा। ‘बैंगर्ज’ बिलबोर्ड 200 में पहले स्थान पर रहा था।
यह भी पढ़ें: देंखें: फरहान की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का नया गाना मीर-ए-कारवां
इस साल की शुरुआत में माइली सायरस ने दो गानों ‘मालिबु’ और ‘इंस्पायर्ड’ को रिलीज किया। दोनों गाने अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।