दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, सायरा ने किया ट्वीट

दिलीप कुमारमुंबई दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (94) को हफ्ते भर बाद बुधवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिलीप कुमार का यहां किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा था। दिलीप कुमार गुलाबी रंग की शर्ट में अस्पताल से बाहर व्हील चेयर पर आते देखे गए। उनके साथ उनकी पत्नी व पूर्व अभिनेत्री सायरा बानू भी थीं। सायरा प्रिटेंड लाल रंग का सूट व सिर पर दुपट्टा पहने हुए थीं।

यह भी पढ़ें: रिहाना की फोटो में दिखा कुछ ऐसा कि फटी रह गईं फैंस की आंखें

अस्पताल छोड़ने से पहले सायरा बानू ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें: ट्रेलर से एक दिन पहले लॉन्‍च हुआ भूमि का नया पोस्‍टर

उन्होंने कहा, “अल्लाह की दुआ से दिलीप साहब लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन गोखले, डॉ अरुण शाह की निगरानी व पारिवारिक फिजीशियन डॉ. आर.सी. शर्मा की देखरेख में रहे। डॉ एस. गोखले के साथ डॉ. एस. डी. बपत ने भी उनकी देखरेख की। इन विशेषज्ञों के दल ने साहब को आज घर ले जाने की इजाजत दे दी।”

उन्होंने ‘सभी प्रशंसकों, दोस्तों की दुआओं, चिकित्सकों के इलाज व अस्पताल के कर्मियों द्वारा दिलीप साहब की देखभाल के लिए आभार जताया।’

 

 

https://youtu.be/VePyuLWBXhw?t=11

LIVE TV