कान्स में दिखा सोनम कपूर का जलवा, दिखीं कुछ इस अंदाज़ में…
कान्स में कई एक्ट्रेस के लुक्स की चर्चा ज़ोरों से चल रही है. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक्स को लेकर इस फेस्टिवल में काफ़ी गरमा गरमी रही. प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब जिस एक्ट्रेस का कान्स के रेड कारपेट पर बेसब्री से इंतजार हो रहा है वह सोनम कपूर हैं.
सोनम कपूर के कान्स के कुछ लुक्स सामने आए हैं जिसमें वह रॉयल लग रही हैं. इन तीन लुक्स की तस्वीरें सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सोनम कपूर की ग्रैंड एंट्री से पहले उनके लुक चर्चा में बने हुए हैं. इन सभी लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस तस्वीर में सोनम कपूर का लुक महारानी जैसा है. सोनम ने ऑफ शोल्डर सिल्वर कलर का गाउन पहना हुआ है. सोनम कपूर का यह लुक कान की Chopard पार्टी का है. सोनम का यह लुक काफी सिंपल और अट्रैक्टिव है. सोनम ने अपने इस लुक के साथ गले में ड्रेस से मैचिंग चोकर पहना हुआ है.
सोनम का दूसरा लुक देखिए. इस तस्वीर में सोनम ने वायलेट गाउन पहना हुआ है. सोनम का यह लुक भी खास है. इस लुक में सोनम के गले में एक बो बनी हुई है. सोनम ने अपने इस लुक को इयररिंग्स के साथ पूरा किया. इन दोनों के लुक के अलावा सोनम कपूर का तीसरा लुक भी काफी खूबसूरत है.
इस तस्वीर में सोनम कपूर ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ है. सोनम के गाउन में फ्रिल्स की लेयर बनी हुई है. स्लीव पर भी फ्रिल्स की लेयर है. इस ड्रेस के साथ सोनम कपूर का हेयर स्टाइल भी खास है. सोनम ने बालों को थोड़ा लूज बांधा हुआ है साथ ही सफेद रंग का फूल लगाया हुआ है.
ऐसी किस बात पर अजय देवगन ने कर डाली सिंघम की एवेंजर्स से तुलना
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही सोनम का भी कान से पुराना रिश्ता है. सोनम कई साल से इस फेस्टिवल में जाती रही हैं। भारत से इस बार करीब 10 सितारे ‘कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने. ऐश्वर्या और प्रियंका के लुक जबरदस्त रहे हैं ऐसे में अब सबकी निगाहें सोनम कपूर पर हैं.