कम होने का नाम नहीं ले रही कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार, मिले164 और नए केस, महिला की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी 164 संक्रमित मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कृष्णापुरी मठिया की 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। स्वजन ने कालीदेह श्मशानगृह में अंतिम संस्कार कर दिया। 163 मरीज स्वस्थ भी हो गए। जिले में संक्रमितों की संख्या 5963 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 4361 ठीक हो चुके हैं। सक्रिय केस 1570 हैं। जिला अस्पताल में अब तक एंटीजन किट से कुष्ठ रोग विभाग में जांच हो रही थीं, लेकिन यहां पर लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो चुके है। ऐसे में अब जांच का ठिकाना बदल गया है। अब जिला अस्पताल की लैब में ही संक्रमितों की जांच होगी। यहां पर पहले से ही टूनेट मशीन व आरटीपीसीआर की जांच हो रही थी।

ये मिले संक्रमित 

गुरुवार को करीब ढाई हजार से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें अधिकतर एंटीजन किट की थीं। इनमें कुल 164 संक्रमित मिले। इनमें जवाहर नगर में एक, ङ्क्षसधौली बाबा मार्केट में दो, सासनीगेट गोपालपुरी में तीन, सिविल लाइन में तीन, मंगलेश्वर वाली गली सासनीगेट में दो, न्यू अशोक नगर से दो, नौरंगाबाद छावनी से एक, टप्पल से तीन, खैर से दो, शंकर विहार कॉलोनी में एक, गौंड़ा में दो, त्रिपति विहार आरएएफ रोड पर दो, आवास विकास अमृत हॉस्पिटल के सामने पांच, सासनीगेट से चार मिले। 

अब लैब में ही कोरोना की जांच 

जिला अस्पताल में अब तक एंटीजन किट से कुष्ठ रोग विभाग में जांच हो रही थीं, लेकिन यहां पर लैब टेक्नीशियन संक्रमित हो चुके है। ऐसे में अब जांच का ठिकाना बदल गया है। अब जिला अस्पताल की लैब में ही संक्रमितों की जांच होगी। यहां पर पहले से ही टूनेट मशीन व आरटीपीसीआर की जांच हो रही थी। खास बात यह है कि अस्‍पताल के स्‍टाफ कर्मचारी निरंतर संक्रमित हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है। 

LIVE TV