कन्हैया ने ट्वीट कर कहा, विमान में हुई मेरा गला घोटने की कोशिश
एजेंसी/ जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ट्वीट कर आरोप लगाया है कि जेट एयरवेज के विमान में उनके ऊपर एक यात्री ने हमला किया है। रविवार को किए गए ट्वीट में कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि विमान के अंदर उनका गला घोटने का प्रयास किया गया।
कथित हमला करने वाले युवक से एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। कन्हैया मुंबई से जेट एयरवेज़ की फ़्लाइट से पुणे जाने वाले थे। कन्हैया ने लिखा, “एक बार फिर, इस बार विमान के भीतर, एक व्यक्ति ने मेरा गला घोंटने की कोशिश की।”
जेट एयरवेज को ट्विटर पर टैग करते हुए कन्हैया ने लिखा, “जेट एयरवेज ने हमें और जिस व्यक्ति ने हमला किया था उसे भी सुरक्षा कारणों से विमान से उतरने के लिए कहा।” कन्हैया ने आरोप लगाया, “घटना के बाद जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया जिसने मुझ पर हमला किया था।”
कन्हैया ने लिखा, “जेट एयरवेज जिस पर हमला हुआ और जिसने हमला किया उसमें कोई फर्क नहीं करना चाहता है। अगर आप शिकायत करेंगे तो वो आपको विमान से उतार देंगे।” अभी इस घटना पर जेट एयरवेज का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुंबई से बीबीसी संवाददाता सुशांत मोहन ने जेट एयरवेज के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस संबंध में अधिकारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के हवाले से कहा कि कन्हैया और एक सहयात्री के बीच झगड़ा होने पर नियमों के तहत दोनों को विमान से उतार दिया गया।