अब नहीं होगी एयर इंडिया की रफ्तार में कोई रुकावट, मोदी सरकार ने दी 100 फीसदी बिक्री की मंजूरी

नई दिल्ली । आज कल एयर इंडिया की सेवाएं बहुत ज्यादा नहीं चल पा रही हैं। लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार ने एयर इंडिया को 100 फीसद इक्विटी शेयर पूंजी दी है। जिसके कारण अब एयर इंडिया को बिक्री के लिए 100 फीसद मंजूरी मिल गई है।

एयर इंडिया

बता दें कि इससे पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के ड्राफ्ट को की बैठक में मंज़ूरी दी गई थी और इस महीने के आखिर तक इसे जारी करने की बात निकलकर सामने आई थी. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी  ने कहा था कि बैठक अच्छी हुई है और जल्द इसपर बयान जारी किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी हरदीप सिंह पुरी एयर इंडिया के निजीकरण की बात कह चुके हैं. उन्होंने पहले कहा था कि कुछ समय से एयर इंडिया का कर्ज बढ़ता जा रहा है, जिसे अब जारी नहीं रखा जा सकता है.

देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को तलाश रही है 5 राज्यों की पुलिस, अगर पकड़ा गया तो…

कर्ज से दबी है एयर इंडिया

एयर इंडिया भारी कर्ज से दबी हुई है वित्त वर्ष 2018-19 में एयर इंडिया को 8,400 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से एयर इंडिया को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज में नुकसान की वजह से कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा आपको बता दें कि एयर इंडिया को इतना घाटा उठाना पड़ा है कि इतने में एक और एयरलाइंस शुरू की जा सकती है. बहरहाल मौजूदा समय एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ रुपयों का कर्ज है

LIVE TV