लाल गाउन में चला प्रियंका का जादू, देखता रह गया हॉलीवुड
लॉस एंजेलिस : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल टेलीविज़न शो क्वांटिको से हॉलीवुड में तूफानी डेब्यू किया था. उनकी फिल्म ‘बेवॉच’ भी रिलीज़ को तैयार है. लेकिन अब प्रियंका ने ऐसा कुछ किया है जो इससे पहले किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं किया होगा. प्रियंका पहली बार टेलीविज़न के एमी अवॉर्ड्स में शामिल हुई हैं. वह शो में अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए आई थीं. प्रियंका के साथ एक्टर टॉम हिडलस्टन भी दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें; शो-स्टॉपर बनीं ईशा ने ‘इंडिया रनवे वीक’ के रैंप पर बिखेरा जलवा
इस अवार्ड शो में प्रियंका रेड कारपेट पर जैसन वू के डिज़ाइन किए रेड कलर के गाउन और ब्रायन एटवुड की हील्स में खूबसूरत लग रही थीं.
यह भी पढ़ें; एक बार फिर साथ नजर आएगी कृति और टाइगर की शानदार जोड़ी
एमी अवॉर्ड्स की तस्वीरें
प्रियंका ने इस फंक्शन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह शानदार नजर आ रही हैं.
क्वांटिको 2 और बेवॉच के अलावा प्रियंका इस साल कई इंटरनेशनल मैगज़ीन के कवर पेज पर भी नजर आईं.
उन्होंने ऑस्कर में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया.
साथ ही वह फोर्ब्स मैगज़ीन में 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हुईं.
इस अवार्ड शो में ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ ने 12 अवार्ड अपने नाम किए.
OMG JAMES BOND AND TOM HIDDLESTON PRESENTED ??@priyankachopra @TeamPriyanka pic.twitter.com/QegICPnURs
— Aisha❤️PRIYANKA (@1lovePC) September 19, 2016