शो-स्टॉपर बनीं ईशा ने ‘इंडिया रनवे वीक’ के रैंप पर बिखेरा जलवा

 ईशा गुप्तानई दिल्ली| एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के सातवें संस्करण में डिजाइनर यशिता यादव द्वारा निर्मित गुलाबी रंग के लहंगे में शो-स्टॉपर के रूप में जलवे बिखेरते नजर आईं। यशिता यादव ने शनिवार को यहां लखनऊ शहर से प्रेरित अपना कलेक्शन पेश किया।

यह भी पढ़ें; एक बार फिर साथ नजर आएगी कृति और टाइगर की शानदार जोड़ी

ईशा गुप्ता का लहंगा

उन्होंने कहा, “इस सीजन के कलेक्शन यशीता कोचर में हमने 100 प्रतिशत कच्चे रेशम का इस्तेमाल किया है। वाराणसी और बेंगलुरू में बने संग्रह में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के रूपांकनों का एक ज्वलंत प्रतिनिधित्व देख सकते हैं।”

यह भी पढ़ें; राधिका आप्टे को नहीं आती बोल्ड सीन करने में शर्म

डिजाइनर दिशा दोशी गांधी ने भी अपने यूफोरिया नामक कलेक्शन का प्रदर्शन किया।

मनिका सुरेखाती रेंज भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरित थी।

डिजाइनर मीठी कालरा के परिधान मधुबनी की पारंपरिक कला पर आधारित थी।

फैशन विकास के लिए भारतीय महासंघ (आईएफएफडी) आयोजित तीन-दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया।

LIVE TV