एक बार फिर साथ नजर आएगी कृति और टाइगर की शानदार जोड़ी

कृति सैननवाराणसी | एक्ट्रेस कृति सैनन ‘हीरोपंती’ के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर दिखाई देंगी। नई विज्ञापन फिल्म फिल्मकार आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित होगी।

यह भी पढ़ें; बॉबी देओल ने की कटरीना कैफ की सबसे बड़ी बेइज्जती

रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर चुके कृति और टाइगर एक विज्ञापन में साथ दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें; ये हुई न बात, एक साथ आ रहे सलमान और विराट

कृति सैनन ने शेयर की तस्वीर

कृति ने रविवार को यहां फिल्म के सेट से टाइगर और राय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

कृति ने तस्वीर का शीर्षक लिखा, “बनारस में टाइगर और आनंद सर के साथ शूटिंग।”

‘हीरोपंती’ के बाद कृति और टाइगर एक वीडियो सॉन्ग ‘चल वहां जाते हैं’ में दिखाई दिए थे। यह पिछले साल रिलीज हुआ।

आनंद एल. राय ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

LIVE TV