एफ 16 डील : पाकिस्तान को फूटी कौड़ी नहीं देगा अमेरिका
एफ 16 लड़ाकू विमान की डील में पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। अब अमेरिका इस डील के लिए पाकिस्तान को एक कौड़ी नहीं देगा। यानी पाकिस्तान को एफ 16 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी।
एफ 16 लड़ाकू विमान की डील
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिकी संसद में सांसदों के विरोध के बाद यह कदम उठाया गया है। सांसद चाहते हैं कि अमेरिका विदेशी सैन्य विभाग के लिए जो बजट दे रहा है, उससे लड़ाकू विमान न खरीदे जाएं।
जॉन किर्बी के मुताबिक, सांसदों की आपत्ति के बाद पाकिस्तान को स्पष्ट कह दिया गया है कि वह विमानों की खरीद खुद से ही करे।
फरवरी में अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को करीब 70 करोड़ डॉलर के आठ एफ-16 लड़ाकू विमान, राडार और अन्य उपकरणों को बेचे जाने की मंजूरी दी थी।
इस फैसले पर शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने फैसले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने ओबामा से इस फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध किया था।
अमेरिकी संसद में कांग्रेस के सांसद मैट सैल्मन ने इस डील पर सवाल उठाए थे। कई सांसद उनके पक्ष में थे। हालांकि पाकिस्तान का कहना था कि वह इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल आतंक के खिलाफ करेगा।
हालांकि पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठ रहे थे। जानकारों का मानना था कि पाकिस्तान इन विमानों का इस्तेमाल आतंकवाद खत्म करने की बजाय भारत के खिलाफ करेगा।