‘ए नेकेड सिंगुलैरिटी’ में नजर आ सकते हैं जॉन बोयेगा
लॉस एंजेलिस। अभिनेता जॉन बोयेगा कानून के विषय पर आधारित फिल्म ‘ए नेकेड सिंगुलैरिटी’ में नजर आ सकते हैं। इसके लिए उनसे बातचीत चल रही है। फिल्म सर्गियो डी ला पावा के पहले उपन्यास पर आधारित है जो एक सफल न्यूयॉर्क के सरकारी वकील पर केंद्रित है जिसका जीवन अपना पहला केस हारने के बाद परत-दर-परत सामने आता है।
फिल्म ‘इट’ के सह-लेखकों में एक चेस पाल्मर इसका निर्देशन करेंगे। फिल्म की पटकथा डेविड मैथ्यू ने लिखी है और इसका निर्माण टोनी गैंज व स्कॉट फ्री कर रहे हैं।
जानिए बाजरे के चमत्कारी फायदे, जो बढ़ाएं वजन…
जॉन बोयेगा ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकेन्स और ‘स्टार वॉर्स : द लास्ट जेदी में नजर आ चुके हैं।