उत्तर भारत की धरती कांपी: भूकंप विज्ञान विभाग ने दी गलत जानकारी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ने पेश की सफाई
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के गई हिस्सों में शुक्रवार देर रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान विभाग ने बताया कि एनसीआर समेत उत्तर भारत के हिस्सों में रात 10:31 बजे आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 थी। साथ ही भूकंप के केंद्र को लेकर जानकारी दी कि ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे इसने दस्तक दी थी। यदि बात करें राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तो उसके अनुसार भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से निकल आए। फिलहाल तेज भूकंप होने के बावजूद भी किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि इस दौरान भूकंप विज्ञान विभाग ने गलती से ह कह दिा था कि भूकंप दो बार आया है। विभाग ने गलती से कह दिया कि पहली बार रात 10:31 बजे और फिर उसके तीन मिनट बाद 10:34 बजे। उसने दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर के पास बताया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी। लेकिन बाद में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने विभाग की गलती पर अपनी सफाई दी। मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि सिस्टम में गड़बड़ी आने के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि बाद में उसे सुधार दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सिर्फ एक बार भूकंप जिसका मुख्य केंद्र ताजाकिस्तान था।