इस ‘सुसाइड फारेस्ट’ की सच्चाई जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग, कैसे होती है लोगों की मौत…
जंगल में कोई जाता है तो वह प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठाने जाता है लेकिन, क्या आपने कभी ऐसे जंगल के बारे में सुना है जहां लोग सुसाइड करने जाते हैं। जापान में स्थित यह जंगल, ऐकिगहारा नाम से जाना जाता है।
इस जंगल में बड़ी संख्या में लोग सुसाइड करने जाते हैं। फूजी पर्वत की तराई में 30 वर्ग किलोमीटर में फैला यह जंगल बेहद अजीब है।
बता दें कि, गोल्डन गेट ब्रिज दुनिया की ऐसी पहली जगह जहां सबसे ज्यादा लोगों ने खुदकुशी को अंजाम दिया है। जबकि इस जंगल को दुनिया में सबसे ज्यादा खुदकुशी करने वाले इलाकों में दूसरा स्थान प्राप्त है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जंगल में हर साल करीब 100 लोग लोग आकर सुसाइड करते हैं। यहां के रहने वालों का मानना है कि इस जंगल में भूतों के साए वास करते हैं।
इन प्रेतों को यूरे के नाम से जाना जाता है। यहां की मशहूर कथाओं के मुताबिक, यहां के सभी भूत पीली शक्ल के होते हैं और सफेद पोशाक में नज़र आते हैं।
इस जंगल को लेकर यहां के लोगों की मान्यता है कि आत्महत्या करने वाले लोगों की आत्मा अपने पूर्वजों के साथ नहीं रह सकती। यही वजह है कि आत्महत्या करने वालों की आत्मा इस जंगल में चली जाती है।
खुदाई में मिली ऐसी खौफनाक चीज, जो खोल देगी नागलोक के अद्भुत रहस्य…
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो इस जंगल की मिट्टी में लोहे के अवसाद पाए जाते हैं इस वजह से यहां सेल फोन में नेटवर्क नहीं आते। इस जंगल के घने होने की वजह से यहां जाने वाले लोग खो जाते हैं।
खास बात यह भी है कि यहां जानवरों के खाने के लिए कुछ भी नहीं है। खाने-पीने की कमी की वजह से यहां जानवर भी नहीं पाए जाते।
पेड़ों से भरे इस जंगल में सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंचती जिससे यह और भी डरावना लगता है।