इस टीवी एक्ट्रेस ने विष सीरियल के लिए किए साड़ी पहन कर खतरनाक स्टंट
टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपने नए टीवी शो विष को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक सुपरनेचुरल टेलिवीजन सीरीज है. इस सीरीज में देबीना का रोल काफी पावरफुल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने विष के लिए कुछ खतरनाक स्टंट किए हैं.
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा एक्शन सीन्स का शूट होना कोई नई बात नहीं है. मगर देबीना का एक्शन सीन्स इस वजह से खास है क्योंकि उन्होंने बिना बॉडी डबल के ये सीन्स शूट किए हैं.
जानिए होठों पर लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, इस तरह नहीं फैलेगी लिपस्टिक
दरअसल सारियल की स्क्रिप्ट कुछ खतरनाक सीन्स की मांग कर रही थी और ये सीन्स देबीना के किरदार को ही करने थे. ऐसे में ये निर्णय लिया गया कि सीन्स के लिए बॉडी डबल लिया जाएगा.
मगर देबीना ने चैलेंज को एक्सपेक्ट किया और खुद सीन्स करने की ठानी. साड़ी पहन के एक्शन सीन्स करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं. मगर देबीना ने ये कारनामा कर दिखाया.
जहां एक तरफ किसी भी एक्ट्रेस के लिए साड़ी पहन कर भागना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता ऐसे में देबीना का साड़ी पहन एक्शन सीन्स करना काबिल-ए-तारीफ है.
विश के अलावा देबीना, रामायण, पति पत्नी और वो, चिड़िया घर, संतोषी मां, तेनाली राम और खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
देबीना की बात करें तो वे उन टीवी स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद भी है. वे साड़ी में कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.